मिली जानकारी के मुताबिक थानेश्वर मंदिर समिति ने पिथौरा SDM को मंदिर के आसपास संचालित मटन दुकान को हटवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद आज शासन प्रशासन ने मंदिर के आसपास मौजूद अवैध तरह कब्जा किया स्थान से हटा दिया है। करीब एक दर्जन भर अवैध दुकानें हटाई गया है। पिथौरा नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र राज गुप्ता ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाने का मुहीम चलाया जा रहा है , उच्च अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है, आगे भी इसी तरह लगातार मुहीम चला कर अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही अवैध छोटे-बड़े कब्जाधारीयो और अवैध कब्जा करके चखना सेंटर चलाने वालों पर प्रशासन अब सख्त कार्यवाही कर रहा है। दो दिन पहले ही नगर पंचायत की टीम ने शराब दुकान के आसपास संचालित चखना सेंटर को हटाया था । लगातार पिथौरा मे अब अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा है। वही अब शराब दुकान के आस पास मौजुद चखना सेंटरों को बुलडोजर जलाकर आवैध कब्जा हटाया गया।