संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में हुआ संपन्न
December 21, 2023
(बोडला) नेऊरगांव :- संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में हुआ संपन्न । कबीरधाम जिले बोड़ला ब्लाक अंतर्गत सारंगपुर संकुल का संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ20 12 2023 कोमां सरस्वती जी के चलचित्र परपुष्प अर्पित कर साथ ही साथ आरती अर्चना कर यह प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गयावही या प्रतियोगिता 2 दिन का रखा गया थावही आज प्रतियोगिता का अंतिम दे रहा जिसमें सभी स्कूल छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल की भावना का परिचय देते हुए पंचम लहराया । वही संकुल प्राचार्य पि.सी चंद्रवंशी ,संकुल समव्यक बी.एल.चंद्रवंशी सभी प्रधान पाठक एवं पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिका व गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे एवं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुऐ थे।ग्राम के सरपंच , प्रतिनिधि मुकेश धुर्वे एवं उपसरपंच रामेश्वर धुर्वे । इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से खेल सुई धागा ,जलेबी, खुर्सी दौड़ , रस्सी दौड़ , कबड्डी,खो खो ,गोला फेंक ,दौड़ आदि खेलों को शामिल किया गया था। इसके अलावा अन्य बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति कार्यक्रम दिया गया। इन सभी बच्चों को नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य बोड़ला , अध्यक्षता काशी राम उईके मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि बजरहा पटेल जनपद सदस्य , भाजयुमो मंडल मंत्री कुलदीप चंद्रवंशी , अंबिका मानिकपुरी पंच एवं समस्त अतिथियों के द्वारा मोमेंटो एवं मेडल पहनेकर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई साथ ही साथ उन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए नरेश चंद्रवंशी ने कहा कि जीतने वाले सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं ।नरेश चंद्रवंशी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमें जिंदगी में निराश नहीं होना चाहिए बल्कि निराशा को छोड़कर हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए जिससे हम अपने जिंदगी का मुकाम हासिल कर सके।
Tags :
Share to other apps