गॉरमेंट पी.जी.कॉलेज कवर्धा में MA फस्ट सेमेस्टर के सचिव जल्लू का मनाया जन्मदिन
December 21, 2023
कवर्धा :- गॉरमेंट पी.जी.कॉलेज कवर्धा में MA फस्ट सेमेस्टर के सचिव जल्लू का मनाया जन्मदिन। आज आचार्य पंथ श्री गृद्ध मुनिनाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में MA के फस्ट सेमेस्टर के सचिव जल्लू का बड़े ही धूमधाम हर्षोंलाश के साथ जन्मदिन मनाया गया । भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री अमर लहरे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी अंचल गुप्ता एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने MA फस्ट सेमेस्टर के सचिव जल्लू को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया गया । एवं बधाइयां दी गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी अंचल गुप्ता ने बताया की हमारे युवा साथी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव भाई जल्लू हमेशा विद्यार्थियों, जरूरत मंदों लोगों की हर हमेशा मदद करते रहते हैं साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव भाई जल्लू एक प्रतिष्ठित शिक्षित युवा है और हमेशा विद्यार्थियों के हित के बारे में सोचते हैं।
Tags :
Share to other apps