कवर्धा (बोडला ):- बस और हईवा का हुआ जबरदस्त टक्कर बस के उड़े परखच्चे दो लोगों को गंभीर रूप से आई चोटे मिली सूत्रों के मुताबिक आपको बता दे की दरसल यह पूरा मामला बोडला तहसील अंतर्गत पोड़ी के सामने बघर्रा राइस के सामने की घटना बताई जा रही है। बस पंडरिया से कवर्धा की ओर तेज गती से आ रहा था ।
तभी पोड़ी के पास बघरा राइस मिल के सामने बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर जा घुसा । वहीं घटना के बाद से चालक एवं कंडक्टर दोनों घटना स्थल से लापता है । बस में सवार दो युवकों को गंभीर रूप से छोटे आई है। वही 108 की मदद के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्साल लाया गया है। यह पूरा मामला बोडला तहसील अंतर्गत थाना पोड़ी की घटना बताई जा रही है ।