कवर्धा :- ग्राम पंचायत सोनपुरी रानी के जनसेवक योगी प्रकाश नाथ ने कवर्धा विधानसभा से 40000 मतों से विजय प्राप्त कर मंत्री मोहम्मद अकबर को शिकस्त देने वाले विजय शर्मा को मंत्रिमंडल में उचित स्थान देने के लिए मांग किया है।ताकि कवर्धा विधानसभा की जनता को उचित सम्मान मिल सके एवं विकास कार्यों को बुलेट ट्रेन की रफ्तार के से एक नई दिशा दी जा सके।