कवर्धा :- सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार कबीरधाम ने छत्तीसगढ़ में राजागुरु , जगतगुरु गुरूबालदास साहेब को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की जिसकी कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है, उसके लिए सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए PM नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की
छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज की राजागुरु , जगतगुरु गुरू बालदास साहेब छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का कमान सौपा गया, राजागुरु , जगतगुरु गुरूबालदास साहेब ने दिए गई सभी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए दिन रात कड़ी मेहनत की तथा आपके कुशल मार्गदर्शन में भाजपा को बहुत मजबुत बनाया, फलस्वरूप इस 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत भी मिला है। छत्तीसगढ़ सतनामी समाजअनुसूचित जाति वर्ग में सबसे बड़े समाज होने के नाते से हमारी मांग है कि राजागुरु , जगतगुरु गुरूबालदास साहेब जी को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाया जाये ।