रील्स बनाने के चक्कर में बस्तर की आस्था से छेड़छाड़, युवती ने रथ में किया डांस, पुलिस तक पहुंचा मामला
December 15, 2023
जगदलपुर:- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से बडा मामला सामने आया है। जहां एक युवती रात के साए में रथ पर चढ़ कर रील्स वीडियो बनाई है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस मामला को पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है और रील्स बनाने वालों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो सिरहासार चौक पर शूट किया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चौक में खड़े रथ पर देर रात एक लड़की अचानक चढ़ जाती है और रथ में डांस करने लगती है। इस वीडियो के वायरल होते ही मामले पुलिस तक पहुंचा गया। जिसमें अब बस्तर से जुड़ी आस्था के रथ को लेकर छेड़छाड़ करने वालों की साइबर पुलिस पतासाजी कर रही है। ये घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Tags :
Share to other apps