पन्ना :- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हुए एक ट्रक और टूरिस्ट बस के बीच सीधी भिड़ंत में 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सड़क पर तीन किलोमीटर तक बड़ा जाम लगा है। टूरिस्ट बस गुजरात से चित्रकूट जा रही थी। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की है और जाम को हल करने के प्रयास में है। नेशनल हाइवे 39 पन्ना छतरपुर मार्ग में भैरव टेक के पास ट्रक और एक टूरिस्ट बस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में महिलाओं और पुरुषों सहित 7 लोग घायल हुए है जिसमें से एक की हालत नाजुक है। घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी के बाद एसडीओपी पन्ना एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घटना के बाद सड़क पर तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया था। टूरिस्ट बस गुजरात से चित्रकूट जा रही थी।
मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर: ट्रक-बस सीधी भिड़ंत, 7 घायल, एक नाजुक हालत में
January 13, 2024
Tags :
Share to other apps