सहसपुर लोहारा :- थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ, सट्टा, एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक-12/01/2024 को ग्राम मोहगाँव मंडी चौक के पास में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया के व्यक्ति को अपने कब्जे मे अवैध रूप से शराब रख शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलास रहे व्यकि्त को रंगे हाथो पकडा गया। जिसके कब्जे से 14 पाव देशी प्लेन मंदिरा प्रत्येक मे 180/- एम एल भरी हुई शीलबंद किमती 1120/- रूपये एंव शराब बिक्री नगदी रकम 100/- रूपये कुल जुमला किमती 1220/- रूपये को पकडा गया। आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज पाली पिता चोवाराम पाली उम्र 32 साल साकिन मोहगाँव थाना स.लोहारा जिला कबीरधाम का होना बताया। जिसके विरुद्ध थाना सरसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 18/24 धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलास रहे आरोपी को रंगे हाथो थाना सहसपुर लोहारा पुलिस में धर दबोचा
January 13, 2024
Tags :
Share to other apps