ग्राम पौनी में मनाया गया प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा
January 23, 2024
पौनी:- ग्राम पौनी में मनाया गया प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा, समस्त ग्रामवाशी में खुशी की लहर देखने को मिला, प्रभु श्री राम जी का मूर्ति साथ में राम लक्ष्मण सीता की झांकी बड़ी धूम धाम से डीजे एवम बाजे गाजे के साथनिकला गया। ग्राम के छोटी छोटी बालिकाओं तथा महिलाओं के द्वारा सिर पर कलश लेकर पुरे ग्राम का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात श्री राम स्तुति,आरती,हनुमान चालीसा, साथ में 108 बार राम राम नाम का जप किया गया, भाजपा सोशल मीडिया पंडरिया राजू साहू, रवि साहू, ने ग्रामीणों के साथ इस उत्साह का आभार व्यक्त किया, आगे इन प्रभारियों के द्वारा बताया कि 500 वर्षो के बाद रामलल्ला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ। बीते दीन पूर्व वह पल, क्षण बहोत ही आलौकिक दृश्य था वह 84 सेकंड का पल हमारे जन्म के कई वर्षों के बराबर है । हमारे देश के यशवी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे हम देश के सभी सनातनी भाई बंधु ईश दीन को दिवाली की तरह मनाए हमें साक्छत श्री राम जी के दर्शन होने का आभास हुआ।
Tags :
Share to other apps