कवर्धा:- पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सुदूर वनांचल सहित नक्लस प्रभावित ग्रामों में ग्रामवासियों के सहयोग से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेलों का आयोजन किया जा रहा है। थाना तरेगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरवाड़ा के टिकरीपारा में सामुदायिक पुलिससिंग के तहत तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर शामिल हुए। ग्राम पंचायत मगरवाड़ा के टिकरीपारा पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने पारंपारिक तरीके से स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के मुंगेली, कबीरधाम के अलावा मध्यप्रदेश के 40 टीमों ने पंजीयन कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कबड्डी प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकल सके और खेल को आगे बढ़ा सके।
उन्होने बताया कि कबीरधाम पुलिस के द्वारा स्वामी विवेकानंद एकेडमी संचालित किया जा रहा है। इस एकेडमी में स्वामी विवेकानंद के विचारधाराओं, स्वामी विवेकानंद के विचारों को लेकर लक्ष्य के प्राप्ति, राष्ट्र निर्माण में युवओं का योगदान के बारे में इसके साथ ही सुदूर वनांचल क्षेत्र सहित जिले के छात्र-छात्राओं एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग, जो पुलिस, आर्मी, बीएसएफ एवं अन्य फोर्स में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए भी स्वामी विवेकानंद एकेडमी का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों को यातायात के नियम, सायबर अपराध से बचने के बारे में भी बताया।
वनांचल क्षेत्र के खिलाड़ी दिखा रहे अपने खेल का जौहर, राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन
सुदूर वनांचल क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित थाना चिल्फी अंतर्गत अस्थाई प्राथमिक शाला मांदीभाटा के कक्षा पांचवी के छात्र गंगाराम जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 200 मी में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा कब्बड़ी में स्थान पर रहे।