प्रत्येक मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया, तोरण, पताको व दियों के साथ जयश्रीराम के नारों से गूँजता रहा सुबह से दर्शन करने वालो का हुजूम लगा रहा, देर शाम को दीपों ने सबका मन मोह लिया। रंगोली के माध्यम से बच्चो द्वारा मनमोहक चित्र के माध्यम से अपने 2
भाव प्रगट किये, रमायण पाठ, डोलक- मजीरो से गूँजता रहा, 22 जनवरी 2024 सोमवार का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। जिसे लोग बरसो याद रखेंगे कोई भी इस पल को नहीं भुला सकता, गांव में महिलाओं के द्वारा पिला व लाल परिधानों के साथ मंगल कलश के साथ शोभा यात्रा झिरना, चरडोंगरी, कोठार, पिपरिया के साथ साथ कई गाँवो पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसे देखने वालों का तांता लगा रहा। जितनी खुशी अयोध्या में रामलला के मंदिर में खुशी महसूस की गई उतनी खुशी नर्मदा कुंड झिरना व गावो में भी देखने को मिली इस अवसर पर, जय छ.ग. रेडियो श्रोता संघ चरडोंगरी, अध्यक्ष, पंच श्री दुर्गाराम साहू, पंच कौशल साहु, पिपरिया रेडियो श्रोता क्लब अध्यक्ष कमलकांत गुप्ता, रम्मन केशरी, पुजारी डिगेश्वर। वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष लाला पटेल, अध्यक्ष पटेल समाज रमेश्वर पटेल, लखन पटेल कुरहा, सत्यनरायण वैष्णव, बन्जु साहु, फलित साहु, शेरसिंह धुर्वे, नरेश चन्द्रवंशी, रामतार साहु एवं गयाराम चन्द्रवंशी व साथ में समस्त ग्रामवासी साक्षी बने