कवर्धा विकासखंड के ग्राम मंडमड़ा में बन रहे राम मंदिर प्रांगण में आज ग्राम इकाई विश्व हिन्दु परिषद /बजरंगदल एवं ग्रामवासियों के द्वारा नवीन भगवा ध्वज प्रतिष्ठा किया गया
*जिसमें वीर हिंदू दुर्गेश देवांगन एवं प्रखंड मंत्री सागर साहू* के उपस्थिति में भगवा ध्वज की पूजा,प्रतिष्ठा के पश्चात ग्राम की माता बहनों के द्वारा कलश यात्रा,एवं ग्रामवासियों के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।।
इस उक्त कार्यक्रम में दुर्गेश देवांगन,सागर साहू के साथ आनंद यादव,वीरेंद्र यादव,सुखदेव धुर्वे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी बजरंगी मौजूद रहे।।