*बजरंग दल प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन,_प्रखंड मंत्री सागर साहू ने कवर्धा नगर के बजरंगी भाईयों के साथ भुनेश्वरी टाकीज में देखी राम जन्मभूमि पर आधारित फिल्म 695*
जिसमें प्रमुख बजरंगी दुर्गेश देवांगन,सागर साहू के साथ सूरज साहू,तरुण साहू,धनंजय निषाद,विशाल दास,अविनाश झारिया,अविनाश धुर्वे,मांगो निषाद,नारायण साहू,
मोहन पटेल,विवेक साहू,गौरव शर्मा,नागेश जायसवाल,अनमोल गुप्ता सहित बजरंगी भाई उपस्थित रहे।।
*हिन्दु वीर दुर्गेश देवांगन* ने हमारे मीडिया से चर्चा करते हुए बताया यह फिल्म लाखो सनातनी हिंदुत्व की आस्था से जुड़ी राम जन्म भूमि पर आधारित जो (550) वर्ष के कोठारी भाइयों जैसे लाखो हिंदुत्व के शौर्य, संघर्ष,बलिदान तपस्या,परिश्रम गाथा को दर्शाती है,
साथी ही फिल्म से जुड़े नाम के इतिहास पर भी चर्चा करते हुए बताया इस फिल्म का नाम 695 इसलिए रखा गया क्योंकि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराया गया और इसके बाद 9 नवंबर 2019 को राम जन्मभूमि के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था और 5 अगस्त 2020 को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया।।