कवर्धा:- हजारों युवाओं के लिये मार्गदर्शक बना हरीश साहू 20 वां बार रक्तदान किया और लगभग 25000 यूनिट मरीजों कों खून उपलब्ध करवाया नयी चमक रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष हरीश साहू ने किया 20 वां बार जरूरत मंद मरीज के लिये रक्तदान :- हरीश साहू ने भगवान का धन्यवाद् ज्ञापित करते हुवे कहा कि मूझे रक्तदान जैसे महान कार्य मे अपने दूत के रूप मे लोगो कि सेवा करने का मौका प्रदान किया और 8 साल के कड़ी मेहनत और लगन से समिति व रक्तदाताओ के सहयोग से लगभग 25000 यूनिट से ऊपर मरीजों कों ब्लड उपलब्ध कराने मे सफल रहे उन्होंने कहा कि आज मेरा जो परिचय हैं वो जिले से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर मे पहचान केवल रक्तदान सेवा और गौसेवा के कारण संभव हो पाया हैं साथ हीं युवाओं कि सहभागिता से सम्भव हो पाया और अपने जीवन काल मे आज 20 वां बार रक्तदान करने का अवसर मिला मै धन्य हूं जो आप सब के सहयोग से रक्तदान महादान मे आप सब के साथ सेवा करने का अवसर मिला आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं l