इस उपलब्धि भरे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि, ने ग्राम पंचायत बटुराकछार में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों में मा.डॉ. सियाराम साहू पूर्व विधायक संसदीय सचिव, डॉ. विरेंद्र साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, रामशिंग साहू , प्रताप चंद्रवंशी , हुमेंद्र साहू सरपंच सुपुत्र ग्राम पंचायत-मक्के, रामप्रसाद चंद्रवंशी सरपंच कान्हाभैरा, राजू जांगड़े सरपंच घुघरी आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए श्री संजय कुमार गुप्ता जी का समर्पण एवं उपस्थित सभी कार्यकर्ता गण का समर्पण भी बहुत अवलोकनीय है।