बोडला:- बोडला ब्लॉक के खरिया स्कूल में आज सुबह 10:25 को कोई टीचर नहीं पहुंचा, जिससे बच्चे मेन रोड में खेल रहे हैं। इससे एक बड़ी दुर्घटना की आशंका है।
खरिया ग्राम, 03 जनवरी 2024: कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आज सुबह समय से पहले टीचर नहीं पहुंचे, जिसके कारण स्कूली बच्चे रोड पर खेल रहे हैं। बच्चों ने बताया कि सुबह की प्राथना के बाद भी टीचर नहीं आते, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। प्रधान पाठक ने फोन पर बताया कि वह छुट्टी पर हैं, और छुट्टी का आवेदन पत्र व्हाट्सएप पर भेज दिया गया है, लेकिन सहायक शिक्षक भी अपने समय से अनुपस्थित हैं।