कवर्धा:- उड़ीसा से प्रभुभगवान जगन्नाथ की प्रतिमा रथ से पहुंचा कवर्धा,ठाकुर देव चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, और कवर्धा राष्ट्रीय स्वयंसेवक समूह के सदस्यों ने आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया।
उड़ीसा से प्रभुभगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को लेकर रथ के साथ पैदल विदिशा (गंज बासौदा) नोहलकी आश्रम की स्थापना के लिए 1200 km का सफर तय किया गया है।
इस यात्रा में 40 भक्त जो उड़ीसा से निकलकर कवर्धा चिल्फी मार्ग होते हुए जा रहे हैं।
ठाकुर देव चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, और कवर्धा राष्ट्रीय स्वयंसेवक समूह के सदस्यों ने आत्मीय अभिनंदन और स्वागत के साथ प्रभु की आराधना की।
इसके बाद, स्वल्फहार के साथ यात्रा की खुशल मंगल कामना की गई और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।