कवर्धा:- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह 12.45 बजे हेलीपेड सुकमा से प्रस्थान कर 2.20 बजे हेलीपेड कुसुमघटा में पहुंचेंगे। दोपहर 02.30 बजे ग्राम कुसुमघटा में मां रूखमणि गुड़ उद्योग का शुभारंभ (सार्वजनिक कार्यक्रम सभा एवं अभिनंदन समारोह) में शामिल हांगे। शाम 04.50 बजे कुसुमघटा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।