बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने ग्राम पलानसरी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विस्तार को लेकर ग्राम वासियों से कि चर्चा
January 17, 2024
पलानसरी:- बजरंग दल के प्रमुख हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने ग्राम पलानसरी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विस्तार को लेकर ग्राम वासियों से कि चर्चा। मिली सूत्रों के मुताबिक आपको बता दे की जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पलानसरी में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विस्तार को लेकर ग्राम वासियों से एवं युवा साथियों से चर्चा किया गया।जिसमे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुखचैन चंद्रवंशी, विश्व हिंदू परिषद अर्चक पुरोहित संत महंत मठ मंदिर संपर्क प्रमुख दुर्ग विभाग विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री सागर साहू विश्व हिंदू परिषद ग्राम सोनबरसा अध्यक्ष राधे यादव, हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने श्री राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के दिन हमारे राज्य शहर नगर ग्राम गली मोहल्ले सभी जगहो पर भंडारे का प्रबंध करें जिससे कोई भी मेरा गरीब भाई भूखा पेट ना सोए ऐसे सभी सनातनियों भाइयों से अपील किया और 22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा महा दीपावली उत्सव के रूप में मानने की अपील की। हिन्दु वीर दुर्गेश देवांगन ने जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई भाई के नारा से सभा को सम्बोधित किया । साथी आगे हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ग्राम के समस्त युवा साथियों बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों एवं छोटे-छोटे कहां की आगामी आने वाले 22 जनवरी उत्तर प्रदेशमें होने जा रहे हैंराम मंदिर निर्माण प्रमाण प्रतिष्ठा के दिन सभी ग्रामवासी अपने-अपने घर पर दीप प्रज्वलित कर रंगोली बनाकर इस 22 जनवरी को बडे ही हर्षों उल्लास धूमधाम के साथ मनाने की अपील की।
Tags :
Share to other apps