प्रथम दिवस की शुभारंभ समारोह में ग्राम पंचायत अंधरी कछार के सरपंच इसराइल खान, ग्राम पटेल रफीक कुरैशी, वार्ड पंच सुखचंद साकत, नंदकु पटेल, पंच प्रतिनिधि सुखदेव यादव, वरिष्ठ नागरिक फूल सिंह साकत, अमरू पटेल, विशंभर पटेल, जागृति मानस मंडली अंधरी कछार के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अधिकारी द्वारिका यादव ने बताया कि शिविर के जरिए प्रतिदिन प्रभात फेरी, पीटी योग, परियोजना कार्य, बौद्धिक परिचर्चा, ग्रामीण खेलकूद, रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस शिविर में 50 स्वयं सेवी छात्र हिस्सा ले रहे हैं।