भिलाई:- जिला अध्यक्ष हरीश साहू ने जताया युवाओं का आभार कहा ये सभी सम्मान रक्तदाता कि सक्रिया - सहयोग और रक्तदान महादान का परिणाम हैं जो अनजान लोगो के लिये अपना खून तक दान कर देते हैं येसे युवाओं के साथ जनसेवा कार्य करना गर्व कि बात हैं l
ओम् साईं नाथ जनसेवा समिति भिलाई के द्वारा 21 जनवरी कों नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति कों सम्मानित करेंगे l समिति विभिन्न सम्मान से सम्मानित हैं जिसमें राज्यपाल से सम्मानित,अंतराष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित, वा 4 बार राज्यस्तरीय जनसेवा प्रतिभा सम्मान प्राप्त कर चुका हैं l समिति के सदस्यों कि सक्रियता और जिला के युवाओं का रक्तदान के प्रति जागरूपता से आज जिले मे अनेक प्रकार के बीमारियों से ग्रसित मरीजों का जो ब्लड कि कमी कि कमी से गुजर रहे होते हैं उन सभी मरीजों का परिवार बनकर समिति निरंतर 8 वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कर रहीं हैं l
समिति का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचाने मे हरीश साहू और उनकी टीम 24 घंटे जनसेवा कार्य मे समर्पित रहते हैं l समिति लोगो कि सेवा के साथ गौसेवा मे भी विशेष पहल कर गौसेवा का कार्य भी करते हैं समिति ने जिले मे अपने अलग पहचान बनाई हैं जो पूरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक समिति का नाम लिया जाता हैं जो कवर्धा जिले के लिये गर्व कि बात हैं l पिछले साल 12 मार्च 2023 कों देश कों आजादी दिलाने वाले कारगिल योद्धा दीपचंद जी ने बिकानेर राजस्थान मे समिति अध्यक्ष हरीश साहू कों ग्लोबल चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया था l समिति अध्यक्ष राज्यपाल के हाथों भी सम्मानित हैं l साथ हीं साथ हाल हीं मे 18 दिसम्बर कों संत गुरूघासी दास जयंती पर कवर्धा मे प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया l समिति के संरक्षक सदस्य राजा टाटिया कोमल राजपूत,बालाराम साहू,जीवन कौशिक , सचिव कुंजबिहारी साहू, कोषाध्यक्ष सतीश डाहिरे, आशु चंद्रवंशी,दुलारु साहू, रवि चंद्रवंशी,श्रीराम पटेल, बाली पाटिल विशु रजक आदि ने इस सम्मान के लिये रक्तवीर युवाओं का आभार व्यक्त किया l