दामापुर:- जिले के कप्तान डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp हरीश राठौर Sdop पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si चौकी दामापुर विमल लवानिया के नेतृत्व में चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 26.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम अटरिया खुर्द हाफ नदी किनारे चितावर घाट के पास आम जगह में आरोपी- 1. जितेंद्र साहू पिता दिलीप साहू उम्र 23 साल 2. कृष्णा साहू पिता केजू साहू उम्र 33 साल 3. विक्की साहू पिता दिलीप साहू उम्र 20 साल 4. पुरन कुंभकार पिता गंगाराम कुंभकार उम्र 23 साल सभी सकिनान ग्राम अतरिया खुर्द पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा जिला कबीरधाम को 52 पती ताश से काट नामक हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े जिनके कब्जे से नगदी रकम ₹1030 रुपया, 52 पत्ती ताश एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिस पर पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 00/2024 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत कार्यवाही कर जमानत मुहचका में रिहा किया गया इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक विमल लावनिया प्र. आर.355 आर. 550,746,947 विशेष योगदान रहा।