बलौदाबाजार:- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप मंे कर उन्हें लाभ प्रदान करना। कौशल उन्नयन कार्यक्रम से जोड़कर उनका कौशल विकास करना,उन्हें आधुनिक औजार/टूल किट प्रदान करना, उन्हें सम्पाशर्िवक मुक्त ऋण प्रदान करना पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य है। जिसके अंतर्गत 18 घटकों जिसमें कारीगर, शिल्पी, बुनकरों, टेर्लरिंग, कारपेंटर, लोहार, शस्त्रसाज, लोहे का औजार निर्माता, ताला साज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माण, गुड़िया एवं खिलौने बनाने वाले, मालाकार, नाई, धोबी एवं मछली जाल निर्माता इत्यादि हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। जिसमें हितग्राहियों का पंजीयन लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल/मोबाईल एप पर, आधार आथेंटिकेशन के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज- आधार, मोबाईल नम्बर, बैंक विवरण, राशन कार्ड से किया जाना है। यह पंजीकरण पूर्णतः निशुल्क है। प्रथम चरण में हितग्राहियों का प्रमाणीकरण सरपंचों के माध्यम से किया जाना है। योजनांर्तत चिन्हित एवं प्रमाणित हितग्राहियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें प्रति प्रशिक्षाणार्थी 500 रू. प्रतिदिन मानदेय राशि प्रदाय की जावेगी। प्रशिक्षित हितग्राहियों को ई-वाउचर/ई-रूपी के माध्यम से 15 हजार रू. तक टूल किट प्रदान किये जायेगें। 5 प्रतिशत रियायती ब्याज पर ऋण सहायता 18 महीने के पुनर्भुगतान के लिए पहली किश्त 1 लाख रू. मिलेगा, जरूरत पढ़ने पर 30 महीने के पुनर्भुगतान के लिए दूसरी किश्त 2 लाख रू. तक लोन दिया जायेगा। इच्छुक हितग्राही ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिये अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) में जाकर पीएम विश्वकर्मा पोर्टल/मोबाईल एप पर पंजीयन के माध्यम से योजना का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक-63,71 कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार फोन नं. +91-07727-222131 पर संपर्क कर सकते है।
बलौदाबाजार:- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत् लाभ हेतु आंनलाईन पंजीयन प्रारंभ
January 17, 2024
Tags :
Share to other apps