कवर्धा:- लोकसभा चुनाव के पूर्व, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी बनाए जाने उम्मीदवारी में बड़े नामों के बीच साहू समाज के युवा चेहरा चोवा साहू का नाम उभरा है। चोवा साहू, जिन्हें साहू समाज और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है, प्रदेश और केंद्र स्तर के नेतृत्व के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।
चोवा साहू ने जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लिया । चोवा साहू ने जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया। जगद्गुरु शंकराचार्य और स्वामी सदानंद सरस्वती राजिम कुंभ के संत समागम में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं, और रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम में ठहरे हुए हैं।
चोवा साहू को शंकराचार्य और स्वामी सरस्वती जी के आशीर्वाद प्राप्त हुआ साथी ही उनकी दावेदारी में और जुड़ा एक और उत्साह और समर्थन का संकेत मिला।
साहू समाज के युवा चोवाराम साहू अपने अपने अच्छे कार्यों के चलते समाज एवं जिले वासियों के दिलों में राज करने वाले ऐसे युवा है चोवा राम साहू। चोवा राम साहू हर पर जरूरत मंद लोगों की मदद करते रहते है चोवा राम साहू , साहू समाज के युवा के आलावा कृषि मण्डी के उपाध्यक्ष भी है चोवा राम साहू । किसानों के दुखो और सुखों में हर हमेशा सामिल रहते है चोवा राम साहू । किसानों के प्रती अन का दाना तक त्याग कर देने वाले ऐसे कर्मठ युवा है चोवा राम साहू। चोवा राम साहू हर हमेशा गरीब मंद एवं जरूरत मंद लोगों की मदद करते रहते हैं साथ ही साथ वह अपने जिलेवासियों की हर संभव प्रयास करते हैं कि उन्हें एक अच्छी सुविधा मिले उसे किसी के पास भटकना न पड़े। हर हमेशा चोवाराम साहू मंदिरों में जाकर भगवान के चरणों में मत्था टेक्कर जिले वासियों की खुशियली की कामना करते।