कवर्धा (छिरहा):- जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम छिरहा में नारंग परिवार की शादी कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा, नारंग परिवार ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर कीया आत्मियस्वागत । डिप्टी सीएम विजय शर्मा ग्राम छिरहा के मैं रोड से 200 मीटर की दूरी पैदल चलकर कर पहुंचे शादी समारोह कार्यक्रम स्थल तक , कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वर कौशल और वधू गायत्री को आशीर्वाद दिया साथी विजय शर्मा ने आगे कहा की एक सच्चा जीवन साथी वही होता है जो जीवन भर साथ निभाय साथ ही साथ डिप्टी सीएम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सादी की हार्दिक बधाई बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। साथी उनके परिवार का हाल-चाल जाना। इसी बीच पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि पलेश नारंग के द्वारा गुलदस्ता देकर उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया साथ ही साथ पलेश नारंग एवं डिप्टी सीएम विजय शर्मा एक ही छत्र छाया के नीचे दोनों बैठकर नास्ता किया साथ ही साथ एक दूसरे का हाल-चाल जाना। डिप्टी सीएम विजय शर्मा वर वधु को आशीर्वाद देकर मंच से नीचे उतर रहे थे तभी रोशन लाल मिरी के द्वारा गुलदस्ता एवं गमछा पहनकर उनका आत्मीय स्वागत किया और एक दूसरे का हाल-चाल जाना। इस कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ,पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि पलेश नारंग, मनोहर नारंग, सुरेश सोनकर ,अनिल नारंग, अमिता नारंग, कोमल नारंग,जितेन नारंग, दुकाल दास महेश्वरी, खेम दास महेश्वरी, रोशन लाल मिरी, बिहारी दास सोनकर, गेंदलल लाल सोनकर, जयकिशान सोनकर , मुकेश सोनकर, मनोज सोनकर एवं महंतगण , समस्त नारंग परिवार सामिल हुए।
नारंग परिवार की शादी कार्यक्रम समारोह में हुए शामिल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा वर वधु को दिया आशीर्वाद
March 03, 2024
1 minute read
Tags :
Share to other apps