उत्कृष्ट कार्यो के चलते रीना शर्मा हुई राज्य स्तर पर सम्मानित
March 10, 2024
रायपुर :- बीते दिन पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर सिविल लाइन रायपुर के वृदांवन हॉल मे लावन्या फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान प्रतिभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें कबीरधाम जिला से महिला सैनीक के पद पर पदस्थ रीना शर्मा का राज्य स्तर पर सम्मान हेतु चयनीत हुई थीं । वही रीना शर्मा का लावण्या फाऊंडेशन रायपुर के द्वारा रायपुर में ही उनका राज्य स्तर पर साल और मोमेंटो भेट कर लावण्या फाउंडेशन ने उनका हृदय से सम्मान किया। यह लावण्या फाउंडेशन शिक्षक, पुलिस, होमगार्ड, दिव्यांग, चिकित्सक, समाजसेवी, गुलाबी गैंग आदि राज्यो के अलग अलग जिलों के महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु यह सम्मान दिया गया जिसमे कबीरधाम जिला से एक शिक्षिका और महिला सैनिक के पद पर जिला मे कार्यरत रीना शर्मा को उनके सेवा के अतिरिक्त कार्यो मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो एवं मेहनत और लगन को देखते हुए यह सम्मान दिया गया। रीना शर्मा महिला होमगार्ड ड्यूटी के साथ साथ निस्वार्थ सेवा भाव के लिए जाने जाती हैं यह सम्मान कार्यक्रम सिविल लाइन रायपुर के वृदांवन हॉल मे लावन्या फाउंडेशन दवारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर फाउंडर एवम प्रेसिडेंट संदीप शर्मा, सेक्रेटरी पदमा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे प्रमुख रूप से Melina kurre (dig, cid police), Rajshree mishra (asp.cg police) dr.जयेंद्र नारंग,प्रतिभा मुखर्जी साहूकर, रेखा गुल्ला, प्रियंका त्रिपाठी, उपस्थित रही । लावन्या फाउंडेशन बहोत ही अच्छा कार्य कर रहे है जो महिलाओं के सम्मान मे ऐसे आयोजन करते हैं जिससे महिला गौरवान्वित होकर अच्छे कार्यो के लिए प्रेरित होती है सभी महिलाओं की तरफ से संदीप शर्मा फाउंडर को बहोत बहोत बधाई एवं शुभकामनाए।
Tags :
Share to other apps