पंडरिया (पांडातराईमोहगांव):- कबीरधाम जिला से 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंडरिया तहसील अंतर्गत पांडातराई मोहगांव के गुप्ता धर्मशाला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल का आगमन हुआ सभी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों के द्वारा सचिन बघेल का पुष्पगुच्छ से भेट कर आत्मीय स्वागत किया गया । गुप्ता धर्मशाला की बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की सभी भाई बंधुगण मिलकर कृषि के ओर कदम उठाते है कृषि क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारी लोगो प्रदान की गई एवं कृषि के क्षेत्र में विशेष कर प्रकाश डाला गया । यह पूरी बैठक पांडातराई मोहगांव के गुप्ता धर्मशालामें यह बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बैंक के उपाध्यक्ष सम्माननीय राधेलाल साहू पूर्व उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरी साहू , भरत शर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक सहसंयोजक बलराम चंद्रवंशी, रमेश तिवारी, छेदीलाल तंबोली, जलेश्वर , सुदर्शन चंद्रवंशी , कुमार चंद्रवंशी , रमेश केसरवानी , रशीद बघेल , गुप्ता नेमसिंह ठाकुर, सुख सिंह पटेल , दयालु राम साहू , मोतीराम , हीरा चंद्रवंशी , पाठक , तुलसी मल्लाह चंद्रवंशी , चंद्रवंशी रामकुमार बंजारे , गोवर्धन चंद्रवंशी , पुरुषोत्तम धुर्वे , सचिन गुप्ता , भाजयुमो जिला महामंत्री नेत राम बिसेन एवं मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद कोमल साहू जिला सहकारी बैंक पांडातराई एवं खड़हौदा ब्रांच के अंतर्गत आने वाले सभी समिति क्षेत्र के कृषक एवं पूर्व संचालक मंडल के पूर्व सदस्य गण मोहगांव दशरंगपुर पांडातराई गरपी गोडांन मड़मडा, बोदा तरेगांव के पूर्व सदस्य गण उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य पर प्रकाश डाला गया और भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे को विजयश्री बनाने के लिए संकल्प लिया गया।।
सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक गुप्ता धर्मशाला पांडातराई मोहगांव में हुआ संपन्न हुआ
April 08, 2024
Tags :
Share to other apps