बोडला (तरेगांव जंगल):- जिला मुख्यालय से लगभग 55 कि.मी. दूर बोड़ला ब्लाक में स्थित ग्राम तरेगाव जंगल निवासी ललिता एवं कुछ अन्य महिलाएं महतारी वंदना योजना से लाभान्वित होने से वंचित रह गए हैं तरेगांव जंगल की महिलाओ का कहना है कि आंगनबाड़ी में आवेदन जमा की हुई थी जिसमें बैंक सम्बंधी जानकारी सही दि गई थीं परन्तु आनलाइन करने में त्रुटि हुआ है पहले महिने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि आपका खाता एक्टिवेट नहीं है आधार नंबर जोड़वाना पड़ेगा कहा तो बैंक में जाकर आधार नंबर जुड़वाने गया हुई थीं तो वहां बोले कि आधार से पहले ही जुड़ा हुआ है कहा , कुछ दिनों बाद महतारी वंदना योजना के लिंक के माध्यम से देखें तो पता चलता कि बैंक खाता नंबर ग़लत दर्ज है जिसकी जानकारी हमारे द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और परियोजना कार्यालय तरेगांव को दिया गया , कुछ दिन बाद फिर से पूछा गया तो वहां आश्वासन दिया गया कि सुधार हो जाएगा ज्यादा हड़बड़ाने की आवश्यकता नहीं है कहकर , जब दूसरे महिने में आनलाइन के माध्यम से देखें तो बैंक खाता नंबर में कोई सुधार नहीं हुआ है तो फिर बैंक में जाकर पासबुक को एंट्री करवाए तो यकीन हुआ कि बैंक खाता में सुधार नहीं हुआ है खाता में महतारी वंदना का पैसा नहीं आया है परन्तु आनलाइन में देखने पर जो दूसरे का बैंक खाता ( गलत खाता ) में राशि अंतरित हो चुका है जिससे हितग्राही महतारी वंदना योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने से वंचित हैं ।
वनांचल क्षेत्र तरेगांव जंगल की कई महिलाएं महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने से हुए वंचित
April 08, 2024
1 minute read
Tags :
Share to other apps