बालोद:- बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे ट्रेक पर एक युवक की मौत हो गई है। उसकी पहचान डौंडी थाना क्षेत्र के कुँवागोंदी गांव निवासी दुशांत साहू के तौर पर हुई है। दुशांत साहू, जिसकी आयु 23 वर्ष थी, अपने गांव से शादी कार्ड बांटने अपनी बहन के घर सम्बलपुर गया था। उसकी लाश सुबह दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे ट्रेक पर मिली, और पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बाइक भी घटना स्थल से मिली है।
मृतक के घरवालों और गांववालों के अनुसार, गुरुवार को लगभग साढ़े आठ बजे मृतक ने अपने नाना को फोन करके बताया कि उसे कहीं बांधकर मारपीट की जा रही है। इसके बाद उसने कई बार फोन लगाया, और एक फोन कॉल को उठाया गया, जिसमें किसी महिला की आवाज सुनाई दी, और फिर फोन बंद हो गया।
बालोद थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। घटना की पूरी जांच के लिए पुलिस ने शुरू की है और आरोपितों को ढूंढने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।