(मध्य प्रदेश) अनुपपुर :- चुनाव का पर्व, देश का गर्व" - ऐसा उत्साह देखने को मिल रहा है, जब लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। एक ऐसी घटना की रिपोर्ट आई है जहां एक छात्रा, जो लंदन से है, अनूपपुर में वोट कास्ते हुए दिखी। इस छात्रा का नाम श्रद्धा बियानी है, जो लंदन की एक विश्वविद्यालय में आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है।
श्रद्धा ने अनूपपुर के वार्ड नंबर 12 पोलिंग बूथ में मतदान किया और इस मौके पर मीडिया को बताया कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपना कर्तव्य निभाने आई है। उन्होंने मतदान के लिए सभी लोगों से अपील भी की।
इसके साथ ही, श्रद्धा ने भारत सरकार से एक मांग भी की, जिसमें उन्होंने विदेश में पढ़ रहे बच्चों को भी वहीं से वोट डालने की सुविधा मिलनी चाहिए।
बता दें कि अनूपपुर शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आता है, जिसमें कांग्रेस के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और भाजपा के वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है।