इस भयंकर आग की शुरुआत संगम वाटिका में हल्दी और मेहंदी के कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जिसमें करीब 300 लोग शामिल थे। यह आग इतनी भयावह थी कि आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड को भी मंगवाना पड़ा। रात के एक बजे तक फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आसपास की दीवारों को तोड़कर पानी फेंकीं, लेकिन आग तब तक रंग महल गार्डन को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी।
आग के फटने से कोई भी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना में करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान है। इस घटना के बाद कलेक्टर, एसपी, और नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे और संबंधित कार्रवाई की। अब इस मामले की जांच और नुकसान की राशि का आकलन होगा।