हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन अपने सभी सनातनी भाइयों से अपील किया जो हमारे संस्कृति के खिलाफ मंदिर के खिलाफ गीता के खिलाफ शहीदों के खिलाफ रामसेतु के खिलाफ राम मंदिर के खिलाफ भगवान श्री राम के खिलाफ थे उनको आज सबक सिखाने का दिन है हम सभी अपने मत के अनुसार ही धर्म विरोधियों को सबक सिखाने का आज दीन आया है ।
हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने अपने सभी साथियों को संदेश दिया कि हमें अपने संस्कृति, मंदिर, गीता, शहीदों, रामसेतु, और भगवान श्री राम के प्रति समर्थन दिखाना चाहिए।
इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य था लोगों को अपने मत का सही उपयोग करके राष्ट्रहित, देशहित, और धर्महित में सहायक बनने के लिए प्रेरित करना।