बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक दरगाह में हुई चोरी के मामले में रतनपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दान पेटी से 510 रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ये आरोपी बिलासपुर के टिकरापारा के निवासी हैं।
मामला: रिपोर्ट के अनुसार, दरगाह में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे। चोरों ने दान पेटी से 9336 रुपये चोरी किए और उन्होंने चोरी के पैसों का बंटवारा भी किया था।
जानकारी: दान पेटी को साल में केवल दो बार खोला जाता है, जिसमें करीबन 35 हजार से 40 हजार रुपये निकलते हैं। यह मामला दो मई को आया सामने, जब चोरों ने दिवाल फांदकर दरगाह में घुसा और पेटी से पैसे चोरी किए।
गिरफ्तारी: पुलिस ने सीसीटीवीआई फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक का नाम राहुल उर्फ रघुबीर गोस्वामी है।
कैद: आरोपियों से 510 रुपये कैश और चोरी में उपयोग किए गए स्कूटी को जब्त किया गया है।
इस घटना के सम्बंध में पुलिस जांच जारी है और अदालत में कानूनी कदम उठाए जाएंगे।