ग्वालियर, विशेष संवाददाता:- मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित मुरार जिला अस्पताल में आज सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक अटेंडर ने अपनी पत्नी का चेकअप कराने आए दौरान डॉक्टर पर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में डॉक्टर दिलीप राजौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
मुरार थाना क्षेत्र के मुरार जिला अस्पताल में डॉक्टर दिलीप राजौरिया अपनी ओपीडी में मरीज देख रहे थे। इसी दौरान एक अटेंडर अपने मरीज को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा और इलाज करने की मांग करने लगा। डॉक्टर ने बताया कि वे टीबी विभाग के विशेषज्ञ हैं और मरीज को मेडिसिन विभाग के डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। इस पर अटेंडर ने नाराज होकर डॉक्टर से विवाद शुरू कर दिया।
हमले की घटना
विवाद बढ़ते-बढ़ते अटेंडर ने बाहर जाकर एक वजनी पत्थर उठाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर दिलीप राजौरिया पर हमला कर दिया। इस हमले में डॉक्टर का सिर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों ने तुरंत डॉक्टर की मदद की और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उनके सिर पर पट्टी बांधी गई।
पुलिस की कार्रवाई
घ
Message ChatGPT
ChatGPT can make mistakes. Check important