कवर्धा:- छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री, उपमुख्यमंत्री, एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के निवास से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत छिरहा में नया ट्रांसफार्मर लगने के बावजूद बिजली की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामवासियों को बार-बार बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है, चाहे मौसम साफ ही क्यों न हो।
ग्राम पंचायत छिरहा के निवासियों का कहना है कि बिना किसी स्पष्ट कारण के बार-बार बिजली कट जाती है। कई बार तो रात के समय अचानक बिजली चली जाती है, तो कभी दोपहर में और कभी-कभी तो सुबह से ही बिजली नहीं आती। इस समस्या के कारण गर्मी से परेशान लोग दोपहर के समय तालाब किनारे बरगद के पेड़ के नीचे राहत पाने के लिए बैठते हैं।
ग्राम पंचायत छिरहा का जिला मुख्यालय से जुड़ा होने के बावजूद भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। नई ट्रांसफार्मर लगाने के बाद भी बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। बिजली की कटौती के कारण पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों को पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता है।
ग्रामवासियों ने संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस समस्या के निराकरण के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि ग्रामवासियों को बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।