कवर्धा, 26 जून 2024 (तमरूवा):- शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, जिले के ग्राम तमरूवा में आज नए शिक्षा सत्र के प्रथम दिन पर प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोजन का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था।
नव प्रवेशी विद्यार्थियों का शाला में स्वागत अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। उन्हें तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक देवचरण चन्द्राकर (प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला), लच्छी राम साहू (संकुल समन्वयक गुढ़ा), विरेन्द्र कुमार साहू (शिक्षक), जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर (शिक्षक), श्रीमती सीमा साहू (सहायक शिक्षिका प्राथमिक शाला) उपस्थित रहे।
न्योता भोजन का आयोजन:-
प्रवेश उत्सव के बाद आयोजित न्योता भोजन कार्यक्रम में भी अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अन्य समाजसेवी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन में हरिश्चंद्र सिन्हा (पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष), राकेश सिन्हा (प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष), मुकेश सिन्हा, अशोक सिन्हा, और खिलेश्वर सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
इस आयोजन ने ग्रामीण समाज को शिक्षा के महत्व को समझने और अपने बच्चों को शिक्षित करने की प्रेरणा दी। शिक्षकगणों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का यह प्रयास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।