बड़ौदा कला, 27 जून 2024:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ौदा कला में आज शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य रवि सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साहेबलाल पटेल एवं गणमान्य नागरिक धरम सिंह साहू और विजय ओगरे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण
अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन कर सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व और सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों और अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। शाला के प्रधान पाठक रमेश सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। शिक्षक संबल सिंह मरकाम ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
समारोह में पालक गण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति
इस समारोह में बड़ी संख्या में पालक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया और शिक्षा के महत्व को समझा। विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी।
शाला प्रबंधन समिति की भूमिका
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साहेबलाल पटेल ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिलती है और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलती है।