मानिकपुर, 15 अगस्त:- शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में देशभक्ति की भावना और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम मां भारती, छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी के छायाचित्रों के पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इसके बाद ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत मानिकपुर की सरपंच श्रीमती मिथिला चंद्रिका धुर्वे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों ने छत्तीसगढ़ महतारी का गान, राष्ट्रगान, वंदे मातरम, और "तिरंगे झंडे की जय" एवं "15 अगस्त अमर रहे" का गान कर देशभक्ति की भावना से सभी को अभिभूत कर दिया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। विशेष रूप से, ग्राम पंचायत मानिकपुर की उप सरपंच दुर्गा चंद्रवंशी, ग्राम सचिव संतु राम साहू, और ग्रामवासियों की ओर से श्रवण पूर्णा, जयप्रकाश साहू, चंद्रिका निर्मलकर, नंद कुमार चंद्रवंशी, नरोत्तम यादव, शिवकुमार बंजारे, गिरधारी साहू, और रामेश्वर चंद्रवंशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक सुरेश वर्मा, भानु सेन, भीषण सेन, और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक कादरी सर और भारती सर ने भी समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों के जोश और उत्साह ने सभी का मन मोह लिया।
समारोह के दौरान बच्चों ने अपने देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उनकी प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों और तिरंगे के सम्मान का सजीव चित्रण हुआ, जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय में गर्व की भावना को जागृत कर दिया।
समारोह के अंत में ग्रामवासियों और उपस्थित जनसमूह ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर सभी ने एक साथ मिलकर देश की उन्नति और एकता के लिए प्रार्थना की और यह संकल्प लिया कि वे देश की सेवा और विकास में अपना योगदान निरंतर देते रहेंगे।
इस प्रकार, मानिकपुर की शासकीय प्राथमिक शाला में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद उत्साहपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता का अद्वितीय प्रदर्शन हुआ।