कवर्धा, 31 जुलाई 2024:- शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, बोड़ला के सहायक प्राध्यापक उमेश पाठक के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मोर्चा खोल दिया है। प्राध्यापक पर विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार और अपशब्दों के प्रयोग के गंभीर आरोप लगाते हुए ABVP के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे विधायक कार्यालय का घेराव करेंगे।
इस घटना ने तूल तब पकड़ा जब ईश्वर वर्मा द्वारा प्रवेश के संबंध में सवाल पूछे जाने पर सहायक प्राध्यापक उमेश पाठक ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, "जाओ, लगाओ अपने विजय शर्मा को कॉल, क्या कर लेंगे बे?"। इस प्रकार की भाषा और दुर्व्यवहार की जानकारी मिलने पर ABVP ने इसे गंभीरता से लिया और महाविद्यालय के प्राध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनायक वर्मा, नगर उपाध्यक्ष गजाधर वर्मा, नगर मंत्री गोपाल ठाकुर, नगर सहमंत्री वेदांत चौहान, ओमप्रकाश मानिकपुरी, नितिन वर्मा, सनातन, ईश्वर, सूरज, और गजेंद्र उपस्थित रहे।
ABVP के सदस्यों का कहना है कि उमेश पाठक द्वारा विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, और यह मामला अब गंभीर हो चुका है। संगठन ने उप मुख्यमंत्री से मांग की है कि सहायक प्राध्यापक उमेश पाठक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
साथ ही, ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो वे विधायक कार्यालय का घेराव करेंगे। संगठन के नेताओं ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ इस प्रकार के दुर्व्यवहार को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
इस घटनाक्रम से महाविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है, और सभी की निगाहें अब प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।