कवर्धा:-साहू समाज के संगठन को और अधिक सशक्त और संगठित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस समारोह का आयोजन प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें जिला साहू संघ के अध्यक्ष पतिराम साहू, महामंत्री धरमराज साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष खिलेशवर साहू, कर्मा सेना के प्रमुख घनश्याम साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ के धीराजी साहू, चिकिस्ता प्रकोष्ठ के भूषण साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सुशील साहू, राजनीति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उत्तरा साहू, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राजकुमारी साहू, जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ के कृष्णा साहू, और जिला संगठन मंत्री विजय साहू सहित जिले के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने समाज की निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा करने की शपथ ली।
समारोह की अध्यक्षता तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू ने की। उन्होंने अपने संबोधन में समाज के प्रति समर्पण और सेवा की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर तैलिक महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अशोक साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष खिलावन साहू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम साहू, भीखम साहू, प्रमोद साहू, प्रदेश संगठन मंत्री बालाराम साहू, और कौशल साहू सहित प्रदेश और जिला स्तर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में जिले के तहसील अध्यक्षों, जैसे धरमराम साहू, राधेश्याम साहू, दशरथ साहू, गजपाल साहू, और मिलुराम साहू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और पदाधिकारियों ने एकजुट होकर साहू समाज की सेवा करने और उसके उत्थान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू ने कहा कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों से यह अपेक्षा है कि वे समाज की सेवा निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे, जिससे साहू समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम का समापन सभी पदाधिकारियों के सामूहिक संकल्प और समाज के प्रति उनके समर्पण के भाव के साथ हुआ।