मुकेश झा, बलौदाबजार (भवानीपुर ):- सावन के चौथे सोमवार पर भवानीपुर क्षेत्र में भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए भक्ति का अद्वितीय माहौल देखा गया। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां भक्तगण भगवान भोलेनाथ का जल, दूध, दही, घी, और शहद से अभिषेक कर रहे थे। मंदिरों में गूंज रहे "ओम नमः शिवाय" के मंत्र और भजनों ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
भवानीपुर बस स्टैंड पर युवाओं द्वारा आने-जाने वाले राहगीरों और कांवरियों को प्रसाद वितरण किया गया। खपरी (भ) गांव में भूतेश्वर महादेव से आए कांवरियों का ग्रामीणों ने विशेष स्वागत किया। गांव के प्रत्येक घर से आरती की थाल सजाकर, श्रीफल और गुलाल से कांवरियों का सत्कार किया गया। गांव में हर घर पर दीपक जलाया गया, जिससे पूरे गांव का माहौल दिवाली की तरह जगमगाने लगा।
कांवरियों ने गांव में कीर्तन, भजन और आकर्षक झांकी प्रस्तुत की, जो ग्रामीणों और आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। रामायण मंडलियों द्वारा भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए भक्ति संगीत का आयोजन किया गया, जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया।
प्रसादी वितरण और समाज का उत्साह:
सावन के इस पावन अवसर पर भवानीपुर सहित आसपास के गांवों में भी रामायण मंडलियों द्वारा शिव भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन में युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। शिव मंदिर के बाहर प्रसादी वितरण के लिए विशेष आयोजन किया गया, जिसमें खीर, पुड़ी, हलवा बनाकर भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर गांव के सरपंच सोनू राम साहू, उपसरपंच मुकेश झा, दुखी राम निषाद, नरसिग निषाद, रजरु यादव, मंत्त निषाद, मोती निषाद, भूपेंद्र सेन, दौवा राम साहू, पीयूष चंद्राकर, माेकेश चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, वरुण यादव, मोहित ध्रुव, कमलेश साहू, पुकेस साहू, चंदन ध्रुव, अनिल ध्रुव, रूपेंद्र ध्रुव, डायमंड ध्रुव, नागेश ध्रुव सहित सैकड़ों ग्रामीण इस पवित्र अवसर पर उपस्थित रहे।