बोड़ला, 16 अगस्त 2024:- ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में राशन वितरण में गड़बड़ी और मृत लोगों के नाम पर फर्जी राशन आबंटन का मामला सामने आया है। इस संबंध में जय अम्बे महिला समूह ने एसडीएम बोड़ला से शिकायत दर्ज कराई है। समूह ने आरोप लगाया कि ग्राम रघ्घुपारा में मिनीमाता महिला समूह द्वारा संचालित राशन दुकान में मृत लोगों के नाम पर राशन का गबन किया जा रहा है।
जय अम्बे महिला समूह ने एसडीएम से आग्रह किया कि इस मामले की गहन जांच की जाए और दोषी समूह को जल्द से जल्द रद्द किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।
ग्रामीणों ने भी इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले में उचित कदम उठाएगा। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
(संवाददाता: ग्राम पंचायत रघ्घुपारा)