भवानीपुर(बलौदा बजार):- भगवान शिव के प्रिय मास सावन के अंतिम सोमवार को भवानीपुर खपरी सहित आसपास के क्षेत्र के शिव मंदिरों में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भक्तों ने भगवान शिव का विधिपूर्वक जलाभिषेक किया। सावन के इस पावन दिन पर भक्तों ने भगवान शिव को गंगा जल, दूध, दही, शहद, धतूरा, घी, बेलपत्र, समी पत्ती आदि अर्पित कर उनका अभिषेक किया।
गांव में जगह-जगह मंदिरों में भंडारा और प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें हर आने-जाने वाले श्रद्धालु और ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे गांव के लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते नजर आए। कांवरियों के स्वागत के लिए ग्रामीणों द्वारा विशेष तैयारियां की गईं थीं, जिसमें गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए।
संध्या के समय भवानीपुर खपरी में मानस रामायण मंडली का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्त मंडली ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान भक्ति संगीत के साथ किया। इस कार्यक्रम में गांव के प्रमुख नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में दुखू राम, रजरु यादव, नरसिग निषाद, रामसिंग ध्रुव, देव सिंग ध्रुव, सुशील निषाद, ओम प्रकाश साहू, शोभा साहू, राजेश साहू, पप्पू साहू, जीवराखन साहू, देवराज साहू, रवि शंकर निषाद, डीगु साहू, विजय ध्रुव, चेतन साहू, गंगेश्वर विश्वकर्मा, ललित साहू, मोहन निषाद, संजय साहू, तमराज ध्रुव, बसंत ध्रुव, सेवक ध्रुव, धनेश्वर निषाद, दीपक सेन, तरुण ध्रुव, दिनेश निषाद, पूनम साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।
भक्ति और आस्था का यह अद्वितीय संगम भवानीपुर और उसके आसपास के गांवों में देखने को मिला, जो इस पावन अवसर को और भी विशेष बना गया।