कुकदुर:- पंडरिया विधानसभा के ग्राम तेलियापानी धोबे एवं आसपास के सभी ग्रामो मे पिछले एक माह लाइट बंद है शायद खम्भा एवं तार टुटा हुआ है तेलियापानी के लोग पंडरिया विधायक के कुई के कार्यालय मे आवेदन देते देते थक गए है
विधायक जी के वॉटशप पर मेसेज करते करते थक गए है, विधायक को फोन करते करते थक गए है, लेकिन चुनाव के बड़े बड़े बात करने वाले विधायक अब किसी का फोन भी रिसीव नहीं करते है, पंडरिया विधानसभा के जनता विभिन्न समस्या को लेकर बहुत परेशान है*
कुकदुर वानंचल क्षेत्र के लोग विधायक कि निष्क्रियता के कारण बिजली पानी के लिए दर-दर भटक रहे है-नीलू चंद्रवंशी
August 10, 2024
Tags :
Share to other apps