पंडरिया :- वानंचल क्षेत्र के ग्राम देवसरा मे डायरिया बीमारी उल्टी दस्त थमने के नाम ही नहीं ले रहे है उल्टी दस्त से एक और 22 साल के युवक के मौत पंडरिया प्रशासन और पंडरिया विधायक कुम्भकरण के नींद मे सोये हुए है आज पर्यन्त तक पंडरिया विधायक देवसरा नहीं जा पाई सैकड़ो लोग डायरिया परेशान थे लेकिन विधायक जी पास देखने के लिए भी टाइम नहीं है, रोज के रोज और नया केस मील रहा है ग्राम देवसरा पहले भी 2 लोगो कि डायरिया से पहले मृत्यु हो चूका है और 8 अगस्त को रोहित परस्ते पिता प्यारेलाल परस्ते कि मृत्यु उल्टी दस्त से हुआ है और अभी उल्टी दस्त के मरीज कुकदुर अस्पताल मे भर्ती है गांव वाले बता रहे थे लेकिन शासन प्रशासन कि घोर लापरवाही के कारण डायरिया बीमारी और पैर प्रसारते जा रहे और लोगों कि मृत्यु हो रहा है और वानंचाल क्षेत्र लोग भारी दहशत मे है
ग्राम देवसरा के आमजन डायरिया से त्रस्त पंडरिया विधायक भावना बोहरा दिल्ली और बॉम्बे में, सेल्फी में मस्त - नीलू चंद्रवंशी
August 11, 2024
Tags :
Share to other apps