पंडरिया:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरझिटी (पुराना) में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना, सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं के 40 छात्रों को साइकिल वितरित की गई।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश गुप्ता , नगर पंचायत अध्यक्ष पांडातराई, तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में परमेश्वर चंद्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पांडातराई, शिव सहाय गुप्ता, रामू पांडे, और ब्रिज राम पुसाम, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरझिटी पुराना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, अध्यक्ष शाला विकास प्रबंध समिति ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन कमलेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अशोक जायसवाल, कौशल जायसवाल, दूजे लाल पटेल, पुरुषोत्तम जायसवाल, चैन यादव, संतोष साहू, अमरू जयसवाल, संतोष पोर्ते, दयालु राम जयसवाल, संतोष जायसवाल, रामराज जायसवाल, दुखीराम जायसवाल, राधेलाल पटेल, रामजी पटेल, चैतराम धुर्वे, घनश्याम जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, गंगाराम जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, अवधेश जायसवाल, हजारी साहू, बहादुर पटेल, पूरन पटेल, और विजेंद्र जायसवाल जैसे सम्मानित अतिथि भी उपस्थित थे।
साइकिल पाकर छात्राओं और अभिभावकों की खुशी
साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं और उनके अभिभावकों ने छत्तीसगढ़ सरकार तथा पंडरिया विधायक भावना बोहरा दीदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस योजना से लाभान्वित छात्राओं ने अपनी खुशी व्यक्त की और इसके लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम की सफलता पर सभी उपस्थित लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की योजनाओं की निरंतरता की कामना की। इस आयोजन ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता और समर्पण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।