पंडरिया, (पांडातराई ):- दीपों के पर्व दीपावली और भाई दूज के शुभ अवसर पर पंडरिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, साथ ही जनभागीदारी समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष कोमल साहू ने अपने क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है। अपने संदेश में उन्होंने सभी को समृद्धि, सुख-शांति और एकजुटता की कामना की।

दिनेश गुप्ता ने कहा, "दीपावली का पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर जाने और समाज में समरसता एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है। इस पर्व पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के साथ ही, आपसी सौहार्द और मेलजोल को बढ़ावा देंगे।"

इसके साथ ही, पांडातराई मोहगांव मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी एवं जनभागीदारी समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष कोमल साहू ने भी क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में खुशियों और नई ऊर्जा का संचार करता है। "दीपों की जगमगाहट हमारे जीवन के सभी अंधकार को दूर कर समृद्धि और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे," उन्होंने कहा।

जनभागीदारी समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष कोमल साहू ने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस पर्व पर समाज की उन्नति और भाईचारे के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। "हमारा समाज तभी प्रगति करेगा जब हम एकजुट होकर सकारात्मकता की दिशा में कार्य करेंगे,"।
दीपावली के बाद भाई दूज के अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने बहनों और भाइयों के प्रेम के इस पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते को संजोएं और समाज में इसी तरह का प्रेम और अपनत्व बनाए रखें।
प्रशंसनीय कार्यों के लिए जताया आभार:-
इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों ने भी अपने जनप्रतिनिधियों के इस संदेश की सराहना की और उनके प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।