रायपुर, 26 अक्टूबर: – किसान कल्याण फाउंडेशन द्वारा आज वृंदावन हॉल में दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किसान प्रतिभा रत्न एवं नारी प्रतिभा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के तौर पर भुवनेश्वर, उड़ीसा से दीपक कुमार गौड़ा जी और विशिष्ट अतिथियों में विजय श्रीवास्तव, श्रीश श्रीवास्तव और शरद जी ने भाग लिया।
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. जया द्विवेदी, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार डॉ. ममता साहू, समाज प्रमुख परमानंद यादव, चित्रकला के ख्याति प्राप्त कलाकार बलवीर विश्वकर्मा और विभिन्न जिलों से फाउंडेशन के संरक्षक उपस्थित रहे। मिस दीपा मेश्राम को विशेष रूप से साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय लोक दल का विस्तार करते हुए, डॉ. जय द्विवेदी और परम आदरणीय परमानंद यादव को राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता दिलाई गई। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों ने चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर चलने की प्रतिज्ञा की।
मुख्य अतिथि अनुपम मिश्रा ने किसानों की समस्याओं को राज्य और केंद्र सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्यजीत साहू ने किया और लक्ष्मी नाग द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह में चार चाँद लगा दिए।