पांडातराई :- कबीरधाम जिले के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय, पांडातराई में छात्रों को बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने अनोखे ढंग से विरोध जताया। वे फावड़ा और टसला लेकर कॉलेज परिसर में पहुंचे, जिससे प्रतीकात्मक रूप से यह दिखाया कि बुनियादी ढांचे का विकास छात्रों को खुद करना होगा।
अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव ने बताया कि कॉलेज परिसर में चलने के लिए उचित रास्ता भी नहीं है। जो रास्ता बना हुआ है, वह इतना संकरा है कि एक समय में कुछ ही लोग वहां से गुजर सकते हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एक वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक ने पांच सौ सीटर ऑडिटोरियम, दो वाटर कूलर और स्वामी विवेकानंद एवं अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने का वादा किया था। परंतु, अभी तक इनमें से कुछ भी कॉलेज में उपलब्ध नहीं हुआ है, जिससे छात्रों में गहरा असंतोष है।
प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और खेल सुविधाओं में भारी कमी
अभाविप नगर मंत्री खेमलाल साहू ने बताया कि पांडातराई कॉलेज में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और खेल मैदान जैसी सुविधाओं का भारी अभाव है। उन्होंने कहा, "हमारे छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप-10 में स्थान बना रहे हैं, लेकिन कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण और केमिकल तक नहीं हैं, जिससे छात्रों का प्रैक्टिकल कार्य बाधित हो रहा है।"
लाइब्रेरी में 1990 की पुरानी, फटी-पुरानी पुस्तकें रखी हैं, जो नए पाठ्यक्रम के अनुकूल नहीं हैं। लाइब्रेरियन का पद भी खाली है, जिसके चलते पुस्तक वितरण में भी परेशानी हो रही है। कॉलेज में अंग्रेजी के शिक्षक का पद खाली है, जिससे इस विषय की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
खेल मैदान और प्रशिक्षकों की कमी से खेल गतिविधियाँ ठप
कॉलेज में खेल के मैदान और प्रशिक्षकों की भी कमी है। खेमलाल साहू ने बताया कि कॉलेज में खेलों के लिए कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्रों को खेल गतिविधियों में भाग लेने का मौका नहीं मिल पा रहा है। इससे उनके समग्र विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है।
ज्ञापनों की अनदेखी पर चेतावनी, जल्द समाधान न हुआ तो होगा चक्का जाम
अभाविप के छात्र नेता खेमलाल साहू ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को 20 से अधिक बार ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है, तो वे नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेंगे।
छात्रों की मांगें और प्रदर्शन में भागीदारी
धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव, नगर मंत्री खेमलाल साहू, नगर सहमंत्री बीरेद्र बघेल, कलेश्वर, महेद, बीरेद्र चौहान, गोपाल, अजय, टेकराम, इशवरी, मुन्ना, हिरेंद्र, रोशनी, अजय चंद्रवंशी, लीला, गेदलाल, युगल, हेमंत, रत्ना, प्रियंका, रीना, ममता, सोनिया, गुमान, विजय और बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता और विद्यार्थी शामिल रहे।